यादों का कारवाँ
फूलों की
एक बहार सा
यादों का कारवाँ
चल रहा संग मेरे
दिन रात
सुबह शाम
एक यादों की सौगात सा
मेरे साये सा
मेरी परछाई सा
मेरे सिर पर
सेहरा बांधकर
मेरी बारात सा
गले में पड़े
मोतियों के हार सा
हाथों में जड़े
कंगन के प्यार सा
दिल में धड़कता है
एक मधुबन में
राधा कृष्ण के रास सा
मेरे गले की सुरंग
अंग अंग में बजता है
एक मधुर धुन के
राग सा
मैं एक पल भी
इसके बिना जी न पाऊं
मेरी सांसो की लय में
बह रहा
यह जीवन की धार सा
मेरा किनारा यह
मेरा सहारा यह
मेरे जीवन की नैय्या खेता
मुझे मझधार से निकालता
मेरा माझी
मेरा ईश्वर यह।
मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) – 202001