Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
24 Oct 2023 · 3 min read

यमराज और रावण दहन

विजय दशमी विशेष
यमराज और रावण दहन
————-
आजकल यमराज से मेरा याराना हो गया
समय काटने और मुस्कराने का बहाना मिल गया
अच्छा भला रावण का दहन देखने
बच्चों को लेकर गया था
यमराज का भी जैसे भाग्य खुल गया
वो बिना किसी संकोच अपने छोटे कद के बहाने
आ कर अधिकार से मेरे कंधे पर बैठ गया,
मैं बड़बड़ाया, अरे बेवकूफ!
बच्चों को तो ख्याल कर।
वो बड़ी मासूमियत से बोला
प्रभु चिंता मत कीजिए
इसकी गारंटी मैं लेता हूँ
बच्चे जब जान पाएँगे तब डरेंगे न
विश्वास कीजिए वो जान ही नहीं पाएँगे
वो भी रावण को जलता देख बहुत मुस्करायेंगे
बस! आप मुझे राम के पास जाने की अनुमति दे दो
और फिर आप भी रावण दहन का यादगार आनंद लो
मैं धीरे से फुसफुसाया
तू मुझे मरवाएगा, भीड़ से पिटवाएगा
मुझे राम विरोधी बनाएगा।
यमराज ने हंसते हुए कहा
क्या प्रभु! अब आप भी मुझे रुलाएँगे?
आप नहीं चाहते तो हम अभी लौट जाएँगे
फिर सोच लीजिए, आप ही पछताएँगे।
मैंने यमराज को शांति से जाने की इज़ाजत दे दी
वह कूद कर राम बने कलाकार के कंधे पर जा बैठा
और उनके कान में फुसफुसाया
भगवन! आप कष्ट न करें
तीर-कमान में और धनुष कंधे पर रखें
आँख बंदकर सिर्फ़ बुदबुदायें
रावण, कुंभकर्ण, मेघनाद जल जाएँगे
बेवज़ह आप कष्ट क्यों उठाएँगे।
राम जी तो शांत रहे
आदत के अनुसार लक्ष्मण जी भड़क गए
लगता है रावण का मायावी दूत है तू
भैया को गुमराह करता है।
इतना सुन यमराज को भी ताव आ गया
उतरकर लक्ष्मण के कंधे पर सवार हो गया
और बड़े गर्व से बोला
रामजी के भ्राता तैस में न आओ
आज वो होगा जो आज तक नहीं हुआ है
बिना लड़े तो असली रावण भी नहीं मरा था।
पर तबका समय और था
आज का समय बदल गया है
सब कुछ आधुनिक हो गया है
फिर रावण दहन क्यों पुराने ढर्रे पर चल रहा है।
समय के साथ चलना सीखो
और अपने भ्राता राम जी को देखो
वे कितने समझदार हैं
सीधी सी बात आसानी से समझ गए,
मेरी बात मान आँखें बंद कर बुदबुदाने लग गए ।
ज़रा रावण के पुतले को गौर से देखो
जलन के भाव उसके चेहरे पर आ गए
और फिर रावण कुंभकर्ण मेघनाद के पुतले
धू-धूकर जलने लगे।
लक्ष्मण जी यह देखकर चौंक गए
यमराज से कुछ कहते
तब तक यमराज फिर मेरे कंधे पर आ गया
और मुझसे कहने लगा
प्रभु सुन लीजिए लोग कैसे शोर कर रहे हैं
उनके लिए तो सचमुच के राम जी आ गए
और चुपचाप रावण दहन कर निकल गए,
राम बने कलाकार देखते रह गए।
पर लोगों को इससे क्या?
कि कौन से राम जी रावण वध कर गए,
वे सब तो इसलिए खुश हैं
कि उनके आज के रावण बड़ी आसानी से जल गए।
अब आप और भी देख लीजिए
इस भीड़ में जाने कितने रावण
आज भी राम भक्त का आवरण ओढ़
जय श्री राम जय श्री राम कर रहे हैं
शायद वे समझ रहे हैं कि
वे राम जी गुमराह करने में सफल रहे हैं
पर वे मूर्ख अज्ञानी क्या जानें
कि प्रभु राम जी सब जानते हैं
पर वे धर्म का पुल बना रहे हैं
मर्यादाओं का पालन कर रहे हैं,
धरती के हर रावण वध का
समुचित प्रबंध कर रहे हैं।
अब आप मेले का आनंद बच्चों संग लीजिए
और राम जी की इच्छा से मुझे विदा कीजिए।
मैं जल्दी ही फिर मिलूँगा
तब आपके साथ आपके घर में बैठकर
चाय के साथ नाश्ता भी करूँगा।
यमराज चला गया, मुझे यकीन हो गया
क्योंकि मेरा कंधा हल्का हो गया
पर बेवकूफ़ कई सवाल के साथ
फिर आने का बहाना छोड़ गया
पर सच ही तो बोल गया।

सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा उत्तर प्रदेश

Language: Hindi
1 Like · 185 Views

You may also like these posts

स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण पांडेय निर्झर की पुस्तक 'सुरसरि गंगे
स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण पांडेय निर्झर की पुस्तक 'सुरसरि गंगे
Ravi Prakash
विषय-समस्या!
विषय-समस्या!
Priya princess panwar
करो तुम कुछ काम ऐसा...
करो तुम कुछ काम ऐसा...
Shubham Pandey (S P)
ज़िंदगी की उलझन;
ज़िंदगी की उलझन;
शोभा कुमारी
कविता
कविता
Nmita Sharma
भारत का अतीत
भारत का अतीत
Anup kanheri
पौधा
पौधा
कार्तिक नितिन शर्मा
अहसास
अहसास
Sangeeta Beniwal
मैं भविष्य की चिंता में अपना वर्तमान नष्ट नहीं करता क्योंकि
मैं भविष्य की चिंता में अपना वर्तमान नष्ट नहीं करता क्योंकि
Rj Anand Prajapati
मिली वृक्ष से छांह भी, फल भी मिले तमाम
मिली वृक्ष से छांह भी, फल भी मिले तमाम
RAMESH SHARMA
.......,,
.......,,
शेखर सिंह
2
2
सोलंकी प्रशांत (An Explorer Of Life)
रखो भावना श्रेष्ठ
रखो भावना श्रेष्ठ
लक्ष्मी सिंह
नए साल तुम ऐसे आओ!
नए साल तुम ऐसे आओ!
गौ नंदिनी डॉ विमला महरिया मौज
ज्ञान तो बहुत लिखा है किताबों में
ज्ञान तो बहुत लिखा है किताबों में
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
*मतदान करें*
*मतदान करें*
नवल किशोर सिंह
"कर्म की भूमि पर जब मेहनत का हल चलता है ,
Neeraj kumar Soni
हम न होंगे तो ये कहानी बेअसर हो जायेगी,
हम न होंगे तो ये कहानी बेअसर हो जायेगी,
Jyoti Roshni
सुरमाई अंखियाँ नशा बढ़ाए
सुरमाई अंखियाँ नशा बढ़ाए
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
😊गर्व की बात😊
😊गर्व की बात😊
*प्रणय*
जिंदगी में मस्त रहना होगा
जिंदगी में मस्त रहना होगा
Neeraj Agarwal
एक और सुबह तुम्हारे बिना
एक और सुबह तुम्हारे बिना
Surinder blackpen
✍️ दोहा ✍️
✍️ दोहा ✍️
राधेश्याम "रागी"
नाराज़गी मेरी
नाराज़गी मेरी
Dr fauzia Naseem shad
इंसान दुनिया जमाने से भले झूठ कहे
इंसान दुनिया जमाने से भले झूठ कहे
ruby kumari
हमेशा आंखों के समुद्र ही बहाओगे
हमेशा आंखों के समुद्र ही बहाओगे
डॉ. दीपक बवेजा
*दिव्य भाव ही सत्य पंथ है*
*दिव्य भाव ही सत्य पंथ है*
Rambali Mishra
" तुतारी "
Dr. Kishan tandon kranti
गीत- अदाएँ लाख हैं तेरी...
गीत- अदाएँ लाख हैं तेरी...
आर.एस. 'प्रीतम'
जहां आस्था है वहां प्रेम है भक्ति है,
जहां आस्था है वहां प्रेम है भक्ति है,
Ravikesh Jha
Loading...