मौसम मौसम बदल गया
मौसम मौसम बदल गया
तेरी अब कोई ख़बर नहीं
तन्हा तनहा रहते हम
होता अब हमको सबर नहीं
सावन सावन चला गया
साजन का कोई जिकर नहीं
धीरे धीरे तू दूर गया
प्रियतम की कोई फ़िकर नहीं
अंधेरा अंधेरा छा गया
क्या दिखता अब सनम नहीं
कटा कटा रहता हूं
मानो दिल पर लगे हो ज़ख्म कई
गुमसुम गुमसुम रहता हूं
न करता अब करम कोई
तू ही तू सब जगह दिखे
होता हमको भरम यहीं
पल पल बारिश याद करू
लगता नहीं तू चली गईं
मौसम मौसम बदल गया
तेरी अब कोई ख़बर नहीं
The_dk_poetry