मोबाइल महिमा
जयमोबाइल,जयमोबाइल,जयमोबाइल
सारी दुनिया वाले हो गए तेरे कायल !
तेरे प्रेम से दिल अब सबके ही घायल
जयमोबाइल जय….
टेस्ट मैच के कछुआ जैसी थी जिंदगी
तुमने ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच सी बना डाली !
बॉये हाथ का काम अंगुली कर देती
पर थोड़ी गलती में बैंक होता खाली !
जयमोबाइल जय…
तुम मन,गले की चैन तुम हो बैंक जेबी
हाथ घड़ी,कंगन जैसी पाँव की पायल !
इसलिए तो हाथों में सदा रहे मोबाइल
जयमोबाइल जय…..
नब्बे का बूढ़ा या हो दूध पीता बच्चा
देखते ही दोनों तुम्हें देते है बिग स्माइल !
लेनी हो सेल्फी,फोटू या विडियो ट्रायल
बड़ा आसान सब कर देता ये मोबाइल !
जयमोबाइल जय……
अर्जी देनी करनी एफ आई आर फाइल
सब कामों मेंं मदद है करता ये मोबाइल !
संतरी-मंत्री,सत्ता का पत्ता,बाबू को काबू
बड़े-बड़े काम करता ये छोटा मोबाइल !
जयमोबाइल जय…..
जब भी कोई भी मुश्किल हो आ जाती
पुलिस,फायरब्रिगेड,अंबुलेस करे डायल !
तुम्हारी पॉवर के आगे फेल हो गए सब
ये तोप-टैंक,बम-बारूद और मिसाइल !
जयमोबाइल जय….
लोगों को नई शक्ति,सुविधा तुमने देकर
बनाते कस्टमर को गाँड तो कही रॉयल !
तुम नारद,तुम यक्ष,महाभारत के संजय
अलादीनी चिराग के जिन्न जैसा लाॅयल !
जयमोबाइल जय……
कभी दिनरात तुम अति हावी हो जाते
तब ना आता पसंद ये तुम्हारा स्टाइल !
लेकिन फिर बाद में कहना ही पड़ता
जयमोबाइल,जयमोबाइल,जयमोबाइल !
~०~
मौलिक एंव स्वरचित : जीवनसवारो,जून २०२३.