*मोबाइल उपहार( बाल कुंडलिया )*
मोबाइल उपहार( बाल कुंडलिया )
_____________________________
कोरोना से फायदा ,सुन लो मेरे यार
हम बच्चों को मिल गया ,मोबाइल उपहार
मोबाइल उपहार ,ऑनलाइन अब पढ़ते
पढ़कर ढेर सवाल ,रोज उत्तर हम गढ़ते
कहते रवि कविराय ,मजा यह हमें न खोना
अच्छा तिरछा – लाभ ,दिया तुमने कोरोना
______________________________
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451