मैं हूं गांधी का पोता
सबसे प्यारा सबसे न्यारा मेरा हिंदुस्तान
मैं हूं भारत का वासी, काबा हो या फिर काशी
सदा प्रार्थना करता हूं, सबका हो कल्याण
सबसे प्यारा सबसे न्यारा मेरा हिंदुस्तान
मैं हूं गांधी का पोता, आंखें मूंद नहीं सोता
नहीं मैं धर्म जात पर लड़ता,
नस्ल रंग पर आपा नहीं खोता
मानव तो मानव है जग में, पेरिस हो जापान
सबसे प्यारा सबसे न्यारा मेरा हिंदुस्तान
दुनिया में कोहराम मचा है, धर्म नस्ल के नाम पर
जग आंख मूंदकर क्यों सोता?
उठो उठो अंधियार मिटाओ,
क्यों मानव मानवता खोता?
पूछ रहा गांधी का पोता,हो चीन या पाकिस्तान
सबसे प्यारा सबसे न्यारा मेरा हिंदुस्तान
सुरेश कुमार चतुर्वेदी