मैं साँस नहीं ले पा रहा हूँ
मैं साँस नहीं ले पा रहा हूँ
————————————–
वह नकली नोट से दुकान में कोई सामान खरीदते पाया गया।
जिसे उसने दुकानदार को थमाया, नकली नोट था वह, शायद, पता नहीं था उसे। दुकानदार ने पुलिस को फोन किया और नकली नोट से खरीदफरोख्त करने के जुर्म में उसकी गिरफ्तारी हुई।
नकली नोट उसे कहाँ से मिला था, कैसे उसके पास आया था, पता नहीं, पुलिस ने उसकी कितनी पड़ताल की, मैंने इस बारे में विस्तृत ख़बर नहीं पढ़ी।
मृतक से पुलिस का क्या पंगा हुआ कि वह उसकी गर्दन पर चढ़ बैठा और उसके सांस घुटने की शिकायत के बावज़ूद वह अन्य दो सिपाहियों के साथ गर्दन पर प्राणघातक दबाव बनाए रखा और उसकी जान निकल गयी।
क्या कोई आपसी हॉटटॉक हुआ था जो बढ़कर नस्लभेद में उलझ गया था और पुलिस का गोरा दर्प मृतक की नस्ल से घृणा खा क्रूर हो गया था?
घटना पर जो विरोध का चेहरा अमेरिका में बना है वह आश्वस्त करने वाला है कि नस्ल से परे पुलिस के नस्लभेदी रवैये पर आंदोलन हो रहा है।
नकली नोट रखने से अधिक जुर्म काले नस्ल का होना साबित हो गया शासक के एक गोरा कारिंदे की नज़र में।
हत्यारा गोरा जिसे लोकतंत्र का रखवाला होना था, लोकतंत्र की हत्या कर गया था पावर के नशे में।
उस हत्यारे गोरे पुलिस वाले ने अपने सत्ता के पावर में गोरे नस्ल के पावर को मिला लिया था!