*मैं वर्तमान की नारी हूं।*
मैं जन्म से पहले भी सताई, जन्म लिया इस जग में आई।
सिलवटें देखीं माथे पर, सुने ताने फिर भी हर्षाई।
शोषण अत्याचार कष्ट भी झेला, भेदभाव का मिला झमेला।
खिलाफ खड़ी हर जुल्म के आगे, मैं परिवर्तनकारी हूंँ।
मैं वर्तमान की नारी हूंँ, मैं अकेले कई पर भारी हूंँ।।१।।
धरा से लेकर अम्बर तक, शेष नहीं है कोई कसर।
नासा इसरो में योगदान, पहुंँचाया चांद पर चंद्रयान।
मैं पायलट बन यान उड़ाऊंँ, मैं एवरेस्ट पर तिरंगा फहराऊंँ।
मैं जूड़े कराटे रेल खेल में, रण कौशल में चिंगारी हूं।
मैं वर्तमान की नारी हूंँ, मैं अकेले कई पर भारी हूंँ।।२।।
मैं राजनीति जासूसी में, मैं आगे कानाफूसी में।
मेरा अनोखा है बलिदान, हर क्षेत्र में है योगदान।
मैं अब नहीं हाथ की कठपुतली, फिर भी अपनों से हारी हूंँ।
मांँ बहन कहीं ममता बनकर, हर घर की जिम्मेदारी हूंँ।
मैं वर्तमान की नारी हूंँ, मैं अकेले कई पर भारी हूंँ।।३।।
मैं पन्ना धाय हांडी रानी, मैं गार्गी अपाला नांगोली।
मैं विश्वआरा घोषा सिकता, मैं सावित्री मैं भीमाबाई।
मैं मायावती इन्दिरा सोनिया, मैं अहिल्या रमा जीजाबाई।
मैं फूलन देवी इस युग की, दुष्ट अन्याय पर भारी हूंँ।
मैं वर्तमान की नारी हूंँ, मैं अकेले कई पर भारी हूंँ।।४।।
मैं हजरत महल उषा मेहता, मैं अरुणिमा टेरेसा झलकारी।
मैं एलिजाबेथ कमला हैरिस, मैं कस्तूरबा लक्ष्मीबाई।
मैं द्रौपदी मुर्मू अनुप्रिया, मैं हिमादास मैं सुप्रिया।
मैं एंजेला मार्केल सरोजिनी नायडू, मैं मैरीकॉम चंदा कोचर।
मैं पद्मिनी सीता पांचाली, हर युग में छवि न्यारी हूंँ।
मैं वर्तमान की नारी हूंँ, मैं अकेले कई पर भारी हूंँ।।५।।
मैं साइना नेहवाल सानिया मिर्जा, मैं मीरा कुमार रानी दुर्गा।
मैं दिव्या भारती भीकाजी कामा, मैं विलियम्स मिशेल ओबामा।
मैं एनी बेसेंट बछेंद्री पाल, मैं किरण बेदी टीना डाबी।
मैं निर्मला रीता सुषमा स्वराज, मैं लता की प्रिय किलकारी हूंँ।
मैं वर्तमान की नारी हूंँ, मैं अकेले कई पर भारी हूंँ।।६।।
सौंदर्य उद्योग फिल्म जगत, ना क्षेत्र कोई अछूता है।
बिन मेरे तुम ध्यान रखो, हर एक किरदार झूठा है।
मैं संगिनी साथी मित्र भी, मैं आधे की हकदार हूंँ।
दुष्यन्त कुमार की कलम से नारी, सबला है, भविष्य की तैयारी है।
यह वर्तमान की नारी है, यह अकेले कई पर भारी है।।७।।