मैं प्रयास कर रहा हूं ! धीरे धीरे ही सही पर आगे बढ़ रहा हूं
मैं प्रयास कर रहा हूं ! धीरे धीरे ही सही पर आगे बढ़ रहा हूं !
मैंने कठिन परिस्थितियों में भी रुकना नहीं सीखा समय विपरीत होने पर भी झुकना नहीं सीखा ! मेहनत के पंख से पर्वत पर चढ़ रहा हूं, धीरे धीरे ही सही पर आगे बढ़ रहा हूं !!
मन भी विचलित होता है, लोग जब ताने सुनाते हैं संघर्ष का समय है अभी राह में पत्थर आते हैं! मैं उन्ही पत्थरों को कलम के हथियार से गढ़ रहा हूँ ! धीरे धीरे ही सही पर आगे बढ़ रहा हूं !!
मौन मेरा साथी होगा, जब तक संघर्ष का समय है मैं हार नहीं मानूंगा तो मेरा विजय होना तय है। मैं अपनी असफलताओं प्र सबकी बातें सह रहा हूं, धीरे धीरे ही सही पर आगे बढ़ रहा हूं !
मैं प्रयास कर रहा हूं !!