मैं पीपल का पेड़
मैं पीपल का पेड़
मैं पीपल का पेड़
पवित्र पूजनीय प्रफुल्लित
छायामयी हरित हर्षित
मैं पीपल का पेड़
कितने ही युग हैं गए गुजर
मैं जिंदा यूॅ॑ खड़ा अमर
मैं पीपल का पेड़
बचपन का हूॅ॑ खेल अपार
पक्षीगण का हूॅ॑ संसार
मैं पीपल का पेड़
बहुतों के लिए दवा हूॅ॑ मैं
शुद्ध शीतल हवा हूॅ॑ मैं
मैं पीपल का पेड़
कुएं ताल चौपाल डगर
पाते हैं सब रहगुजर
मैं पीपल का पेड़
हवनकुंड या चौखट पर
होता हूॅ॑ शुभ मुहूर्त पर
मैं पीपल का पेड़
V9द यूॅ॑ तो एक पेड़ हूॅ॑ मैं
बुढ़ा बुजुर्ग अधेड़ हूॅ॑ मैं
मैं पीपल का पेड़