अफसोस है मैं आजाद भारत बोल रहा हूॅ॑
अफसोस है मैं आजाद भारत बोल रहा हूॅ॑
हालात सुधरे हैं या बिगड़े आज तोल रहा हूॅ॑
अफसोस है मैं…………
मैंने संकल्प लिया था गरीबी को मिटाने का
पर अफसोस ना तो ये झोपड़ियाॅ॑ ही कम हुई
ना ही भूखों को दो वक्त की रोटी नसीब हुई
अफसोस है मैं…………
मैंने सपना देखा था बेरोजगारी मिटाने का
पर अफ़सोस है ना तो यह बेरोजगारी कम हुई
ना ही आज को युवाओं को रोजी नसीब हुई
अफसोस है मैं…………
मैंने ख्वाब संजोया था भाईचारे सौहार्द का
मगर अफसोस ना तो यह भेदभावना कम हुई
ना ही इस संकीर्णता से आजादी नसीब हुई
अफसोस है मैं…………
मैंने निश्चय किया था लोकतांत्रिक देश का
पर अफसोस ना तो चुनाव में धांधली कम हुई
ना आज तक वोट की कीमत ही नसीब हुई
अफसोस है मैं………..
मैंने वायदा किया था खुशहाली लाने का
मगर अफसोस ना तो भाग दौड़ ही कम हुई
ना ही ‘V9द’ यहाॅ॑ सच्ची खुशी नसीब हुई
अफसोस है ना…………