मेला एक आस दिलों🫀का🏇👭
मेला शब्द समूहवाचक संज्ञा
जन जमावड़ा मिलन समागम
मेले का एक रूप मनोहर
समाहित सांस्कृतिक धार्मिक
युग परंपरा सनातनीय धरोहर
ज्ञानवर्धन विविध सस्ते उत्पाद
अर्जित ज्ञान पीढ़ियों मे पहुंचता
बाल बच्चे नवयुवक वृद्ध नर नारी
धर्म संस्कृति से अवगत हो जाता
संगम कुंभ गंगासागर पुष्कर मेला
आस्था श्रद्धा विश्वास एक दर्शन
मेला दिलों का हर बार नही आता
धरणी का सबसे बड़ा यह मेला
दिलों की आस पूरी कर जाता
एक भारत एक श्रेष्ठ भारत दिखता
सर्कस झूला जादूगर बाल खिलौना
लॉटरी मनपसंद उत्पाद इकट्ठा
मेला दिलों का इंतजार पूरा करता
खेत मैदान नदी नाले जंगल पहाड़
पठार मेला दिलों का जगह ले लेता
मेला बाजार व्यापार घाटी आकर
इंतज़ार खत्म दिल मेला करता
रोजमर्रे दीनचार्या भागम दौड़
तनाव मुक्त प्रबंधन योजना बना
मेला दिलों से जोड़ने आ जाता
दर्शक व्यापारी क्रय विक्रेताओं
की आस कुछ दिन रह पूरी करता
वस्तुओं की मनमोहक रूप छटा
आकार प्रकार से मोहित दर्शक
सस्ती में झोली भर घर ले जाता
मेला दिलों का एक वार ही आता
झूलम झूला जादू नव यौवन नन्हे
बाल वाटिका आकर्षक कर देता
झिलमिल सितारों का आंगन मेला
नव यौवन प्रेम श्रृंगार रस भर देता
सतरंगी इन्द्र धनूषी रंग भरा मेला
शोरगुल सीटी बाजे हास्य नाद
दिलों में आस वास करा जाता
विभिन्नता में एकता का संगम
मेला दिल में मान सम्मान बढ़ाता
लोक सांस्कृतिक धार्मिक परंपरा
धरोहर संरक्षण चार चांद लगाता
भारत को विश्व पटल पर ला देता
आर्थिक स्तर क्षण बढ़ा मजबूती
विकास परिवर्तन इक गति से
झटपट सरपट दौड़ लगवाता
नव उत्साह उमंग होश जोश में
रक्त संचार से आयुष औषध देता
मेला दिलों का एक बार ही आता
सप्तरंगी इन्द्र धनुषी प्रकाश पुंज
मेला दिलों को बुला बुला ललचाता
बारंबार मेला दिलों में इंतज़ार कराता
🌻🌻🌻🌻🌹🌻🌻🌻🌻
तारकेश्वर प्रसाद तरुण