मेरे मालिक चले आना(भक्ति-गीतिका)
मेरे मालिक चले आना(भक्ति-गीतिका)
■■■■■■■■■■■■■■■■■
{1}
मौहब्बत से बुलाऊँ तो मेरे मालिक ! चले आना
नहीं चाहत है मेरी कुछ कि दौलत साथ में लाना
{2}
मुझे भगवन ! तुम्हारे सिर्फ आने की खुशी होगी
वही मस्ती का जादू फिर नशा हर बार दोहराना
{3}
थिरकता हूँ मैं जाने कौन सी संगीत की लय पर
मुझे मालिक ! वही संगीत की धुन फिर से सुनवाना
{4}
नहीं देखा है तुमको मैंने पर महसूस होते हो
तुम्हारा चेहरा हो तो, कभी मुझ को भी दिखलाना
{5}
तुम्हें पाकर नहीं रहती है पाने की कोई इच्छा
नदी का जैसे मकसद हो समंदर अपना पा जाना
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर {उत्तर प्रदेश}
मोबाइल 99976 15451