मेरे नाम अपनी जिंदगानी लिख दे
अपनी वफा की कहानी लिख दे,
तू मेरा राजा और मुझे अपनी रानी लिख दे।
तेरे बिना ज़िंदगी का कोई मकसद नहीं मेरी,
तू भी मेरे बिना अपना जीवन बेमानी लिख दे।
हंसना तेरे साथ, रोना भी तेरे साथ,
मेरे लिए ही अपनी आंखों का पानी लिख दे।
मेरे लिए मेरा खुदा है तू, तेरे लिए क्या हूं मैं,
ये खुद अपनी जुबानी लिख दे।
मैंने किया तन मन तेरे हवाले, अब तो
तू भी मेरे नाम ये जिंदगानी लिख दे।
बहुत जी लिए सबकी मर्जी से, अब खत्म कर
ये किस्सा बस अब अपनी मनमानी लिख दे।