मेरे अधरों का राग बनो ।
मेरे अधरों का राग बनो
कर दो कुसुमित जीवन उपवन
दे विहंस चपल चंचल चितवन
सौन्दर्य रूप विरचित तन मन
सुरभित मृदु मधुर पराग बनो
मेरे अधरों का राग बनो ।
यौवन अभिरंजित रंग नीर
मिट जाती अन्तस बसी पीर
मन देख तुम्हें होता अधीर
यूं ना मद मादक फाग बनो
मेरे अधरों का राग बनो ।
है कैसा ये सौन्दर्य बोध
कर सकता इस पर कौन शोध
क्षण भंगुर जीवन का प्रवाह
अनुभूति सुखद अनुराग बनो
मेरे अधरों का राग बनो ।