मेरी माटी मेरा देश🇮🇳🇮🇳
मेरी माटी मेरा देश
🌿🇮🇳🌿💙🌿✍️
वीरों की माटी भारत देश
देश हमारा भारत प्यारा
माटी में है मां की ममता
खून पसीना है पूर्वज का
प्यार परिश्रम इक पिता का
माटी एक है वरदान देश का
प्यार पसीना श्रम का जल
सींच रहा है मिट्टी देश का
पोषक अन्न से पाला माटी ने
कर्ज चुकाना है धरती मां का
संस्कार संस्कृति की कलियाँ
खिलती है मेरी माटी मेरा देश
मेरी माटी में भरपूर ऊर्जा है
विविध फल औषध आहार
स्वास्थ्य स्वस्थ्य विचार उपज
विश्व को नई राह दिखाता है
देश जन भारत की माटी को
पल पल विश्व मित्र बनाता है
पावन है मेरे देश माटी जहाँ
पवित्र गंगा की अमृत धारा है
जन जीवन सुरक्षित रखता है
मेरे देश माटी में बहु रंग भरा
पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण जन
खुशबू पानेआते मेरी माटी मेरा
देश भारत माता जो महान है
पूजी जाती माटी हल बैल वृक्ष
मेरे देश जो जीवन सुख देता है
हर घर खेतों में बसती हरियाली
खुशियाँगुंजतीमेरीमाटीमेरादेश
सीता राम राधे श्याम हैं नरायण
लीला की है मेरी माटी मेरे देश
बद्रीनाथ केदारनाथ अमरनाथ
कैलाश है शिव का पवित्र धाम
पहचान बडी मेरी माटी मेरे देश
भूखों काअन्न दाता है आपदा
विपदा में आगे आता मेरी माटी
मेरा देश प्राणों की रक्षा करता है
सात समंदर पार भी मेरी माटी
मेरादेश प्राणों से ज्यादा प्यारा है
गम कोसों दूर छोड़ जन अपनी
माटी में आ जीवन सुख पाता है
धरती माँ की निर्मल काया में
देश की ममता फैली माटी है
इसकी रक्षा खातिर असंख्य
वीरों ने निज प्राण गवांया है
माथे तिलक लगा माटी का
नित नित नमन करता जन
मेरी माटी मेरा भारत देश
चांद की माटी मेरी मुट्ठी मेरे देश
जन जन का प्यारा हमारा देश ।
🌿💙🌿🌿🇮🇳💙🌿
कविवर :-
तारकेश्वर प्रसाद तरुण