मेरी प्यारी भांजी- शैली गुप्ता
याद रह रह कर सताएगी शैली।
शैली कहीं तुम अपने मामा को भूल तो नहीं जाएगी।।
ओ परी जब से तुमारी वो पेंटिग देखी।
कितनी शानदार पेंटिग बनाई।।
मेरे जीवन में हजार खुशियां लाई।।
ओ मेरी लाडली तुम सदा ऐसी पेंटिग बनाते रहना।
कभी मौका मिला तो जरूर आहूँगा मिलने शैली तुझे।।
मैं तुमको शैली बहुत याद कर रहा हूँ।
तुमसे मिलने की फरियाद कर रहा हूँ।
मेरी आवाज सुन कर नींद से जाग जाना।
शैली तुम हमेशा आगे बढ़ती रहना।
अपनी पढ़ाई ध्यानपूर्वक करना।
माता पिता व देश का नाम रोशन करना।।
तुमारी याद रह रह कर सताएगी।
शैली कहीं तुम अपने मामा को भूल तो नहीं जाए
शंकर आँजणा जालोर
राजस्थान -343032
मो.8239360667