मेरी पहली कविता ( 13/07/1982 ) ” वक्त से “
तुम रहते हो तो मैं
आशाओं के पुल बनाने लगती हूं
खुशियोंकी लकीरें खींचने लगती हूं
कि शायद तुम रूको
इसी उम्मीद में दिन गुजर जाते हैं
लेकिन तुम नही रूकते
और मेरे आंसू निकल आते हैं ,
तुम्हारे जाते ही मेरे पुल
जो आशाओं के खम्भों पर टिके हैं
वो लड़खड़ा कर गिर जाते हैं
खुशियों की लकीरें
मेरे आंसूओं से मिट जाती हैं
लेकिन तुम नही रूकते ,
सोचती हूं तुम क्यों नही
एक बार रूक कर
मेरे आंसू अपने हाथों से पोंछ कर
मेरे साथ आशाओं का
कभी ना टूटने वाला पुल बनाते
खुशियोंकी कभी ना मिटने वाली
लकीरें खींचते
सिर्फ एक बार रूक कर ।
स्वरचित एवं मौलिक
( ममता सिंह देवा , 13/07/82 )