मेरी कहानी है…!
मेरी हक़ीक़त ही मेरी कहानी है
मेरी हर राहें अंजानी है
बीते पल को समेट कर मैंने आज भी हर याद संभाली है
दुनिया के शोर में खामोश सा किरदार मेरा
मुझे समझ सके इतना न खाश कोई जान कर मेरा
जमाने से मैं मिलती नहीं
मैंने खुद की दुनिया बनाली है
बिछड़ जाते है लोग हर राह पर
इसलिए मैंने अकेले ही चलने की ठानी है.!
गरिमा प्रसाद🥀