मेरा भारत महान??
देश मेरे! तू मेरी जान
मेरे माथे की तिलक
मेरे मन का स्वाभिमान
मेरे सर का पग
उस से जुड़ी शान
भारत गणतंत्र महान
पावन यज्ञ समान
तिरंगा है जिसकी पहचान
केसरिया लिए क्रांति
प्रतीक हुआ जिसका बलिदान
श्वेत निर्मल पावन समान
हरा हरियाली लावे किसान
चक्र प्रतीक सत्य अहिंसा सहिष्णुता
रहे सदैव भारत मेरा गतिमान
लिए विश्व विजय अरमान
सब से ऊँची रहे शान।
बना जो पराक्रम से
सींचा गया शहीदों के रक्त से
खड़ा सुदृढ़ वर्तमान
द्युति से अलंकृत
सर्वथा सर्वोच्च विद्यमान।
देश मेरा महान
तू मेरी आन बान शान।