मेरा जीवन
मेरा जीवन में बहुत दुख है
इस बात को मैं जानता हूं
परिवर्तन संसार का नियम है
इस बात को भी मैं जानता हूं
आखिर मैं भी इंसान हूं
अपने आप को रोक नहीं पाता हूं
नहीं चाहता मैं रोना
फिर भी मैं रो देता हूं
मेरा जीवन में बहुत दुख है
इस बात को मैं जानता हूं
मुस्कुराहट से मैं सबका दिल बहलाता हूं
कभी बातों बातों में कविता भी सुनाता हूं
तो कभी सुनाता शायरी मैं
तो कभी गीत प्रेम से गाता हूं
मेरा जीवन में बहुत दुख है
फिर भी मैं मुस्कुराता हूं
मुस्कुरा कर दुख काट ले प्यारे
परिवर्तन जीवन में आएगा
एक दिन सब ठीक हो जाएगा
ईश्वर का तुम ध्यान करो
अब तुम कुछ अच्छा काम करो
मेहनत करो तुम खूब प्यारे
अब तुम कुछ रोजगार करो
मत बोलो कभी तुझको है दुःख
हंसकर तुम संघर्ष करो
माता पिता की करो सेवा
जग में रहकर नाम करो
एक है तेरा अच्छा आदत
सब दुख तुम सहपाते हो
बड़ा अच्छा है लगता हैं
जब तुम मुस्कुराते हो !
जब तुम मुस्कुराते हो !
उज्ज्वल मिश्र