मेरा जीने का तरीका
मेरा जीने का तरीका
मेरा जीने का तरीका है ये,क्या प्यार में दूना प्यार देना।
पर अगर कोई अदब में दूर होगा,तो मैं दस कदम दूर हो जाना।
नफरत नहीं, दूरी है रास्ता,दिल में रखना है बस अपना सच्चा पता।
जो मेरे साथ हैं, उनके लिए मैं,हमेशा रहूंगा खड़ा हर पल।
पर जो मुझसे दूर जाना चाहेंगे,उनका रास्ता मैं नहीं रोकूंगा।
मेरा जीवन है खुली किताब,जिसमें हर पल लिखी है नयी स्याह।
जो मेरे साथ चलना चाहेंगे,उनका स्वागत है मेरे दिल में।
पर जो मुझसे दूर जाना चाहेंगे,उनकी यादें भी मिटा दूंगा मैं।
मेरा जीने का तरीका है ये,प्यार में दूना प्यार देना।
पर अगर कोई अदब में दूर होगा,तो मैं दस कदम दूर हो जाना।