मेरा आशिकों सा हाल बना दिया…..
51)
मेरा आशिकों सा हाल बना दिया
अपनी गलियों का पहरेदार बना दिया
मेरी भी सराफत कुछ कम ना थी
तुम तो अपनी गलियों का आवारा बना दिया।
(अवनीश कुमार)
(59)सफर से अब ऊब गया हूं
तेरे ही रस्ते से ख़ूब गया हूं
कैसे बताऊ हाल अपना
तुम्हारी यादो में डूब गया हूं (अवनीश कुमार)