*मृदुभाषी श्री ऊदल सिंह जी : शत-शत नमन*
मृदुभाषी श्री ऊदल सिंह जी : शत-शत नमन
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
श्री ऊदल सिंह जी के निधन का समाचार सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ । सुंदर लाल इंटर कॉलेज ,रामपुर के सर्वाधिक कर्तव्यनिष्ठ अध्यापकों में आपका नाम सर्वोपरि था । अनुशासन की भावना आपके रोम-रोम में बसी थी । समय की पाबंदी, साफ-सुथरी संतुलित भाषा का प्रयोग करना तथा मर्यादा में रहकर आचरण का आदर्श उपस्थित करना आपका विशेष गुण था ।
आप मृदुभाषी थे । ऊंचे स्वर में बात करते शायद ही कभी किसी ने आपको देखा हो । जिम्मेदारी के साथ कर्तव्यों का निर्वहन आपकी जीवनशैली बन चुकी थी । मेरा व्यक्तिगत रूप से किशोरावस्था से आपसे निकट का संपर्क रहा तथा मैंने आपके कार्य-व्यवहार को सदैव उच्च कोटि का देखा। केवल विद्यालय के अध्यापक के तौर पर ही नहीं अपितु परिवार के एक सदस्य के नाते भी हमारा और आपका निकट का संबंध हो गया था । आप के रिटायरमेंट के बाद भी यह आत्मीयता हमेशा बनी रही। आप की पावन स्मृति को मेरा शत-शत प्रणाम !!
■■■■■■■■■■■■■■■■■
रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा ,रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451