मृगतृष्णा
दूर पर्वत पर
टिमटिमाते रोशनी की मानिंद
बुलाती हुई सी प्रतीत हो रही हैं
जीवन की खुशियाँ
और मैं
अभिमंत्रित सा
उस ओर खिंचता चला जा रहा हूंँ
लक्ष्य पर निगाहें टिकाए
चित्र – लिखित सा खिंचा चला जा रहा हूंँ
मगर
हाय !
कैसी विडंबना है ?
वो टिमटिमाती रोशनियाँ
और दूर होती चली गईं
एक छलावे प्रेत की भांति
मेरे निस्तेज चेहरे पे
तृष्णा की प्यास से आकुल
ढेर सारी कामनाएंँ लिए
टिकी हैं
वो आंँखें
अपने लक्ष्य पर
मैं निढाल सा
थका हारा रेगिस्तान के भटके
मुसाफ़िर की तरह
पड़ा हूंँ
और अब फिर वो
नज़र आ रही हैं वो टिमटिमाते रोशनियाँ
मेरे जीवन की खुशियां मृग मरीचिका बनी ।