मूलाधिकार
हर नागरिक को स्वतंत्र बोलने का
अपने विचारों को समाचार पत्र में छपवाने का
शिक्षा के प्रति हो या शोषण के प्रति
प्रदान है यहाँ मूलाधिकार का उपयोग करने का
विश्वास अटल है सीने में
स्वतंत्र अधिकार है जीने में
कानूनों से प्राप्त स्वतंत्रता
निरयुध सम्मेलन करने का
धर्म समुदाय का प्रचार करने का
स्वमं को स्वमं से स्वीकारने का
संघ बनाने का है हक यहाँ
लोगों की सहायता करने का
कश्मीर से कन्याकुमारी जाने का
गुवाहाटी की मंदिरों से,
गुजरात की इमारतों तक घूम पाने का
है अधिकार हमें
अपने देश में स्वतंत्र भ्रमण का
किसी के सीने में है घात यहाँ
डर बडर फिरता है न जाने कहाँ
ठहरा है कोई अनजान जगह
कोई कहीं से नहीं भगा सकता तुम्हें
देश के कोने-कोने में बसने का है प्रभुत्व यहाँ
सरकारी स्थानों में छाव लगाने का
वृत्ति या कारोबार बिछाने का
ज्यों अपक्रोश जतायें कोई
अनुच्छेद की भाषा समझाने का
स्वरचित एवं मौलिक
‘शेखर सागर’