*मुहर लगी है आज देश पर, श्री राम के नाम की (गीत)*
मुहर लगी है आज देश पर, श्री राम के नाम की (गीत)
________________________
मुहर लगी है आज देश पर, श्री राम के नाम की
1)
जन्मभूमि के मंदिर ने आ, धर्म-ध्वजा फहराई
लगने लगी अयोध्या में अब, भारत की परछाई
सबको आज पता है महिमा, तीर्थ अयोध्या धाम की
2)
रामचरितमानस तुलसी की, राम-नाम गुण गाती
भारत का है अर्थ राम प्रभु, सच्ची बात बताती
रामकथा की मर्यादाऍं, जीवन में हैं काम की
3)
रामराज्य का स्वप्न सनातन, देश देखता आया
मिली इसी में शुभ्र पूर्णता, चेतनता को पाया
जय रघुनंदन स्वर लहरी है, नगर-नगर हर ग्राम की
मुहर लगी है आज देश पर, श्री राम के नाम की
————————————–
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा ,रामपुर ,उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615 451