-मुस्कुराना सीख गए –
– मुस्कुराना सीख गए –
गमों में भी खिलखिलाना सीख गए,
हर हाल में मस्त रहना सीख गए,
हर दम वक्त रहता नही एक ऐसा,
वक्त बदलता है वक्त के साथ ,
वक्त को आजमाना सीख गए,
हालातो से हार जाए,
ऐसे मनुज नही है हम,
मुश्किलों को मात देकर,
खिलखिलाहट सीख गए,
अब तो हर हाल में हम मुस्कुराना सीख गए,
✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान