Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
20 Dec 2023 · 1 min read

मेरी बगल में उनका महान हो गया

मेरी बगल मे उनका मकान हो गया
बेगम के रूठने का सामान हो गया !

आये वो दर पे मेरे करने मुझे सलाम
नजरों में उनकी मैं ही,अंजान हो गया।

करने लगी वो बातें,बीती हुई तमाम,
घर जंग का तभी से मैदान हो गया !

माहौल मेरे घर का,कुछ हो गया है यूं,
अपने ही घर में मैं अब,महमान हो गया ।
रमेश शर्मा.

Loading...