मुस्कान
मुस्कान
बगिया के फूल
धरती की धूल
पक्षियों की चहचहाहट
सर्दी में गर्माहट
देते अद्भुत मुस्कुराहट
नवजात का क्रंदन
दूध से भरे स्तन
शिशु का पहला क़दम
तुतलाती बातें हरदम
देते होठों पे मुस्कान
सखी का स्पंदन
वो पहला चुंबन
शर्मीली आँखें उठाना
गीले बाल झटकाना
करते सुस्मित अधर
हँसना अपनी बेवक़ूफ़ियों पर
नाच उठना जैसे मोर के पर
अपनी उम्मीदों पर उतरना खरा
सपनों को छूना ज़रा ज़रा
खिलता तब्बसुम से चेहरा
दोस्तों साथ खिलखिलाना
रूठे यार को मनाना
हर पल साथ निभाना
कुछ अच्छा कर जाना
भर देते जीवन हँसी
सुस्मित कर जाती बातें छोटी छोटी
देते अद्भुत मुस्कान जीवन के मोती
रेखा
कोलकाता