मुग़ल काल में सनातन संस्कृति,मिटाने का प्रयास हुआ
मुग़ल काल में सनातन संस्कृति,मिटाने का प्रयास हुआ
संकट गहराया समाज में, जीवन मूल्यों का ह्रास हुआ
कठिन समय में महाकवि, तुलसी का आविर्भाव हुआ
राम नाम की संजीवनी, सनातनी मूल्यों का उद्धार हुआ
राम चरित गाया तुलसी ने,मानव मूल्य जीवंत हुए
निराकार पर ब्रह्म , राम रूप में साकार हुए
निराकार पर ब्रह्म, जब साकार धरा पर आते हैं
मानव जाति के सारे गुण, राम चरित में बस जाते हैं
आदर्श और अनुकरणीय,जन जन के हो जाते हैं
त्याग तपस्या और मर्यादा की, राम कथा ने राह दिखाई
करूणासिंधु शीलवान उदार प़भु, भक्तों के सदा सहाई
पापियों को दंड देने में, कठोर रहे रघुराई
मर्यादित मानव जीवन को, रामचरित में गाया
जीने की राह दिखाई, मर्यादित जीवन सिखलाया
सत्य सनातन संस्कृति को, दुनिया तक पहुंचाया
सुरेश कुमार चतुर्वेदी