मास्टर जी का चमत्कारी डंडा🙏
मास्टर जी का चमत्कारी डंडा🙏
🍀☘️🌿🙏🙏🌿☘️🍀🌿☘️
मास्टरजी अद्भुत प्राणी जग में
अनुशासन संस्कार का ज्ञानी हैं
कुर्ता पजामा सूट बूट पहन ये
ज्ञानदाता भू-लोक विद्यासागर
आंखों पर मोटे पावर का चश्मा
हाथ में किस्मत खोल चमत्कारी
डस्टर चॉक एक चमत्कारी डंडा
पॉकेट सोभते रंग बिरंगे पेनों से
चाँक से बनते हाथ मक्खन सी
पाउडर धूल निखारते कपड़े हैं
श्रृंगारित रूप छात्रों के देवी देव
डंडा रख लगते कालों के काल
बजड़े डंडा करते देहगात लाल
भूले पाठ क्षण में हो जाते याद
देख छड़ी गुरु कालों के हाथ
चमत्कारी डंडा जब पड़ जाता
किस्मत चेले का चमक जाता है
पर शासन प्रशासन से भयभीत
डंडा छोड़ बिगड़ गया छात्रों का
चाल ढ़ाल बोली भाषा वाणी
अनुशासान व्यवहारिकता मोल
स्नेह प्यार ढ़ाढस र्वचुअल चाटा
अनुशासन का है सिक्का खोंटा
कानूनी फंदा से बचने शिक्षक
छिपा रखा निज चमत्कारी डंडा
समय था एक जब डंडा लगता
छात्र घूम घूम ब्रह्माण्ड देख लेता
गणित सारे विषय नजर आता
विद्वानी ज्ञानी विज्ञानी बन जाता
इस तौर पढ़ बेरोजगारी से युवा
शासन प्रशासन पर बोझ हो रहा
सोच समझ से निदान निकाल
मास्टरजी का चमत्कारी डंडे से
छात्रों में कला ज्ञान भरना होगा
बेरोजगार नही स्वरोजगार की
पाठ पढ़ा आगे लाना ही होगा।
💐💐🙏🙏🍀☘️🙏🙏💐
तारकेश्वर प्रसाद तरुण