“मानद उपाधि”
यह एक प्रकार का अकादमिक सम्मान है। किसी व्यक्ति को उसके कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट, उल्लेखनीय एवं अनुकरणीय कार्य अथवा/और समाज में उनके अप्रतिम योगदान अथवा/और लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए मानद उपाधि प्रदान की जाती है। यह उपाधि ऐसी संस्था अथवा संगठन द्वारा दी जाती है, जो विधि के तहत ऐसी उपाधि प्रदान करने की पात्रता रखते हैं।
मानद उपाधि प्रदान करने की शुरुआत 15वीं शताब्दी में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से हुई थी।