– माता पिता न करे अपनी औलादो में भेदभाव –
माता पिता न करे अपनी औलादो में भेदभाव –
एक का ज्यादा रखे,
एक का करे तिरस्कार,
एक के पास थोड़े पैसे हो,
तो उसको मिले सत्कार,
जो माता – पिता की सेवा कर घर का रखे ख्याल,
अपने छोटे होने पर बड़ा भाई पिता के है समान,
बड़ी बहन या भाभी है मां के समान,
हरदम ऐसी सोच रखने वाले लड़के का ,
वर्तमान युग में क्यों हो रहा उपहास,
जिसने मांगी दुआओं में परिवार,कुल की सलामती,
वो क्या आज दर – दर की ठोकर खाए,
माता पिता की गलती जो अपने बेटे को जल्दी दिए ब्याए,
अब जब छोटा मांगे आर्थिक मदद तो उसे ठेंगा दिखाए,
तू तो बेटा ऐसे ही मरेगा,
तेरे परिवार सुधार की सोच की सजा तू यही पाए,
भरत कहता भारत वर्ष के माता पिता को हाथ जोड़कर,
अपनी औलादो में कभी मत करो भेदभाव,
✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान