मां लेने दो जन्म मुझे
मां लेने दो जन्म मुझे इस संसार में ,
मैं भी जीना चाहती हूं इस जहान में।
करो तुम मेरा विश्वास मां ,
तोडूंगी नहीं तुम्हारी आस मां।
नहीं करूंगी तुम्हारे जीवन में अंधियारा,
जन्म लेने तो दो चांद बनकर करूंगी उजियारा।
नहीं पहुंच आऊंगी तुम्हें कभी कोई ठेस ,
नहीं होगा मेरे कारण घर में कोई क्लेश ।
मारेगी न कभी दादी मां आपको ताने,
क्योंकि उन्हें भी सिखा दूंगी मैं जीवन जीने के हसीन तराने।
बड़ी होकर करुंगी तेरी हर हालत में सेवा ,
बेशक ना बांटना मेरे जन्म पर मेवा।
एक बार मां संसार दिखा तो दे मुझे ,
जो भी तुम्हें आज गलत बोलते हैं कल लगा दूंगी मैं उनके मुंह पर ताले।
मां लेने दो जन्म मुझे इस संसार में,
मैं भी जीना चाहती हूं इस जहान में।