माँ
ख़रीद लाती है इतने कपड़े मेरे जन्मदिन पे
और ख़ुद का जन्मदिन याद नहीं रखती है
हो जाऊ कभी बीमार मैं
तो ख़ुद रात भर सोया नहीं करती है
रख दू अगर हाथ किसी भी चीज पर
तो एक नहीं दो लाया करती है
जो बिन बोले एक शब्द भी मेरा
सब कुछ समझ लिया करती है
होठों पे हसी रख के
वो मन ही मन रोया करती है
कोई संकट मुझपे आने से पहले
मेरी माँ उससे लड़ती है
जो ख़ुद खड़ी हो परेशानी में
पर दुआ हमेशा मेरे लिए ही करती है
धन्य हुआ मेरा जीवन ऐसी माँ पाकर
मिले तू हर जनम मुझे माँ तेरी बेटी बस यही दुआ करती है