Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
1 May 2024 · 2 min read

माँ

देख रही अपना अप्रसांगिक होना माँ,
हां वो देखती है अपना अलग
थलग पड़ना,
उठती है उंगली उसके ज्ञान पर
भी होता है एहसास
उसे अपने कमतर होने का ओर
वो हो जाती है चुप,
दूर कर लेती है घर के हर छोटे
बड़े फैसले से,
कभी हर फैसले में शामिल होती
थी उसकी मर्जी,
आज अनभिज्ञ रहना चाहती है
नहीं देना चाहती कोई राय,
बस देखती है मूक आंखों से खुद
अपने बनाये,
संसार को बदलते हुए जिसमे
उसकी वो जगह नहीं,
अब बच्चे वो माँ चाहते जो उनके
मुताबिक सोचे,
ओर वो बदल देती है खुद को
बिल्कुल बच्चों की खातिर,
एक अहसास रह जाता मन में
उसने तो समझी बच्चों की सारी
अनकही बातें
फिर बच्चे के लिए माँ उतनी अब
खास नहीं रही,
जितने अहम उसके लिए उसके
बच्चे हैं आज भी।
वो तो जीती थी सिर्फ बच्चों के
लिए ही सब सुख छोड़ कर,
ओर आज भी जीती है हर दर्द
को अंदर समा कर,
चेहरे पर मुस्कान की चादर ओढ़
कर,
ख्वाहिशें कहीं रखीं हैं कोनों में
सिसकती सी,
जो सोचा था बड़े होंगे बच्चे तो
होंगी पूरी,
पर मां तो माँ है झांकती नहीं उन
ख्वाहिशों की ओर,
ओर रहती है बस चुपचाप
अपना माँ होने का चुकाती है
कर्ज़ शायद,
माँ होना आसान तो नहीं आखिर,
रब बन जाना पड़ता है और
देने पड़ते हैं वरदान बिन मांगे
समझ लेनी पड़ती हैं मर्जियाँ
बच्चों की,
खामोश आँखे, खामोश लब
रूह तक खामोश हो जाती है,
फिर भी जीती है बच्चों की खुशी
और शांति की खातिर
बस चुपचाप बिना किसी उम्मीद
के एक ऐसी दुनियां में जो उसने
कभी नहीं चाही थी।

सीमा शर्मा

1 Like · 54 Views

You may also like these posts

Fragrance of memories
Fragrance of memories
Bidyadhar Mantry
बदबू से रोवेला गेंदा-गुलाब
बदबू से रोवेला गेंदा-गुलाब
आकाश महेशपुरी
आओ पास पास बैठें
आओ पास पास बैठें
surenderpal vaidya
सून गनेशा
सून गनेशा
Shinde Poonam
संभलना खुद ही पड़ता है....
संभलना खुद ही पड़ता है....
Rati Raj
" यादों की शमा"
Pushpraj Anant
sp120 कौन सी ऎसी/सच की कलम
sp120 कौन सी ऎसी/सच की कलम
Manoj Shrivastava
ईद
ईद
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
"यात्रा संस्मरण"
Dr. Kishan tandon kranti
माँ
माँ
Raju Gajbhiye
नजर नहीं आता
नजर नहीं आता
Mahender Singh
ढोंगी देता ज्ञान का,
ढोंगी देता ज्ञान का,
sushil sarna
माई बेस्ट फ्रैंड ''रौनक''
माई बेस्ट फ्रैंड ''रौनक''
लक्की सिंह चौहान
जो लोग धन धान्य से संपन्न सामाजिक स्तर पर बड़े होते है अक्सर
जो लोग धन धान्य से संपन्न सामाजिक स्तर पर बड़े होते है अक्सर
Rj Anand Prajapati
स्वर्णमुखी छंद
स्वर्णमुखी छंद
Rambali Mishra
कुछ लोग यूँ ही बदनाम नहीं होते...
कुछ लोग यूँ ही बदनाम नहीं होते...
मनोज कर्ण
हाइपरटेंशन(ज़िंदगी चवन्नी)
हाइपरटेंशन(ज़िंदगी चवन्नी)
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
**हे ! करतार,पालनहार,आ कर दीदार दे**
**हे ! करतार,पालनहार,आ कर दीदार दे**
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
मुहब्बत इम्तिहाँ लेती है ...
मुहब्बत इम्तिहाँ लेती है ...
Sunil Suman
कभी अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर ,
कभी अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर ,
ओनिका सेतिया 'अनु '
दीपावली के अवसर पर
दीपावली के अवसर पर
जगदीश लववंशी
चलो मनाएं नया साल... मगर किसलिए?
चलो मनाएं नया साल... मगर किसलिए?
Rachana
बृज की बात ये बृज के ग्वाल बाल बृज की हर नार पे प्रीत लुटावत
बृज की बात ये बृज के ग्वाल बाल बृज की हर नार पे प्रीत लुटावत
पं अंजू पांडेय अश्रु
😢लुप्त होती परम्परा😢
😢लुप्त होती परम्परा😢
*प्रणय*
बासठ वर्ष जी चुका
बासठ वर्ष जी चुका
महेश चन्द्र त्रिपाठी
मतदान करो और देश गढ़ों!
मतदान करो और देश गढ़ों!
पाण्डेय चिदानन्द "चिद्रूप"
धूल के फूल
धूल के फूल
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
सूर्य देव की अरुणिम आभा से दिव्य आलोकित है!
सूर्य देव की अरुणिम आभा से दिव्य आलोकित है!
Bodhisatva kastooriya
जादू की झप्पी, माँ का पल्लू
जादू की झप्पी, माँ का पल्लू
डॉ. शिव लहरी
हाइकु -तेरे भरोसे
हाइकु -तेरे भरोसे
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
Loading...