माँ बोलो
माँ बोलो
मेरा था क्या कसूर
क्यों अपने से दूर किया
तुम्हें किसने मजबूर किया
तुम तो ममता से ओत-प्रोत
फिर कदम चले तेरे किस ओर
क्यों तुमने मुझे मिटा दिया
इस दुनिया में आने न दिया
माँ
मेरी बस यही एक गलती थी
एक बेटी तेरे गर्भ में पलती थी
बेटे की चाह में किया खतम
तूने कर दी हत्या मेरी निर्मम
अभिशप्त बेटियाँ इतनी किंचित
माँ भी न करेगी उन्हें सिंचित
क्यों बेटी का कोई अस्तित्व नहीं
उन्हें जीवित रहने का भी हक नहीं
माँ
तू भी तो एक बेटी ही थी
क्या तेरी माँ ने तुम्हें मारा था
तेरा जीवन संहारा था
माँ
बेटी तुझ पर बोझ बनी
तूने अपनी ही छाया कोख में मारी है
नारी मुक्ति की बातें करती
क्या सच में तू
इक्कीसवीं सदी की नारी है।