माँ झूट बोलती है ।
माँ झूट बोलती है ।
सुबह उठाने के लिए 7 बजे के time को 8 बताती है।
शाम खाना खाते समय रोटी कम रहने पर मेरा पेट भर गया ये रोटी तू खा ले ओर खुद भूकी सो जाती है ।
माँ झूट बोलती है ।
सर्द रातो में अपनी रज़ाई भी मुझे उड़ाती है ।खुद थोड़ा सा ओढ़ती है और ठिठुरती हुई सयो जाती है ।
पापा की डांट से बचाने के लिए अपनी गलती बता कर खुद डॉट खाती है । पर मुझे मार से बचाती है ।
माँ झूट बोलती है ।
जब कभी तबियत खराब हो जाती है ।और पूछने पर ठीक हु ऐसा कहकर घर के सारे काम निपटाती है ।
माँ झूट बोलती है ।
पर माँ बहुत याद आती है। बहुत याद आती है