Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
2 Jan 2024 · 2 min read

माँ का अबोला / मुसाफ़िर बैठा

याद नहीं कि माँ ने
कभी अबोला किया हो मुझसे
मुझसे भी यह न हुआ कभी

बस एक अबोला माँ ने किया
अपने जीवन की अंतिम घड़ी में
और फोन पर बतियाने से
साफ़ मना कर दिया था उन्होंने

गाँव पर थी माँ जब
जीवन की अंतिम सांसें गिनती हुईं
गया था पटना से बाल बच्चों समेत मिलने गाँव
हाँ मिलने मात्र
जबकि मुझ संतान से
सेवा शुश्रूषा पाने के
नितांत जरूरी दिन थे वे
लंबे समय से बिस्तर पकड़े माँ के

माँ से विदा लिया था
तो यह कहकर कि
बस लौटता हूँ
तुम्हारी दुलारी पोती को
दिल्ली छोड़कर दिन दो बाद ही

माँ ने मना नहीं किया
उस पोती के जीवन का सवाल था
जिसमें दादी के प्राण बसते थे
और पोती के दादी में
पर यह प्रतिदान पाने का अवसर न था!
माँ ने तो बस, देना ही जाना था
पोती को दी भरे गले सलाह
‘मेरा क्या, दिन दो दिन की मेहमान हूँ
दादी का मरा मुंह भी तुम
भरसक ही देख पाओगी
बेटी, रीत यही है दुनिया की
सुख में ही नहीं घने दुःख और विपत्तियों में भी
मनुष्य का आना जाना कहाँ रुकता!
जा रही हो और कलेजा फट रहा है मेरा’
देखा, आंसुओं की मोती-धार मोटी
माँ के दादी-गाल पर बह रही थी

‘मन लगा कर पढ़ना बउआ,
गाँव की पहली बेटी हो
जो इतनी दूर पढ़ने निकली हो
बेटी जात हो, जुआन, कांच-कुंवार हो तब भी
दिल्ली भेजा है पढ़ने तुम्हारे बाप ने
समूचे घर समाज से लड़ झगड़ कर
मेरा ही बस चलता तो क्या जाने देती!
कुछ भी ऐसा वैसा न करना
उम्मीदों पर बेटे के मेरे, सर-समाज के खरा उतरना’

जिस दिन बेटी दिल्ली जा रही थी
फोन आया घर से भैया का
माँ से बात कराना चाहा
पर माँ ने बात करने से मना किया
उन्हें मेरा उनके पास आने से
कुछ भी कम मंजूर नहीं था
मैंने एकतरफा ही माँ से संवाद किया था
कहा था माँ से
बस, आज ट्रेन पर चढ़ा तेरी लाडली को
कल सुबह घर के लिए
बस पकड़ता हूँ।

बेटी को सी-ऑफ करके ज्यों ही
पटना जंक्शन से डेरा लौटता हूँ
तो घर से फोन पर भैया होते हैं
कहते हैं – चल दी माँ

मैं माँ से किये अपने वादे
निभाने चल देता हूँ घर
घर जो पिता के मेरी अबोध-लरिकाई में ही चले जाने और अब माँ के जाने से
गांव भर रहा गया था

पहली बार हुआ था कि घर पहुंच कर
घर के दरवाजे पर लगी जमघट में मौजूद
किसी बड़े बुजुर्ग को न किया प्रणाम-पाती
न ही माँ के छुए पाँव और
न ही माँ थी सामने हुलस कर अपने जिगर के टुकड़े को
अधीर आतुर पाने को

माँ की छाती से लगकर
लाख रोता विलखता हूँ
माँ का हृदय नहीं पसीजता
पहली और अंतिम बार
इतना काठ-करेजा हो उठती हैं माँ
माँ कुछ नहीं बोलती
माँ का यह अबोला
जिन्दगी भर का साथ हो जाता है।
********

{बारह साल पहले आज के ही दिन (02 जनवरी, 2012 को) माँ का साथ सदा के लिए छूट गया था।}

Language: Hindi
1 Like · 1 Comment · 177 Views
Books from Dr MusafiR BaithA
View all

You may also like these posts

परिवर्तन का मार्ग ही सार्थक होगा, प्रतिशोध में तो ऊर्जा कठोर
परिवर्तन का मार्ग ही सार्थक होगा, प्रतिशोध में तो ऊर्जा कठोर
Ravikesh Jha
बासी रोटी भी हो तो
बासी रोटी भी हो तो
shabina. Naaz
लक्ष्मी-पूजन
लक्ष्मी-पूजन
कवि रमेशराज
*निंदिया कुछ ऐसी तू घुट्टी पिला जा*-लोरी
*निंदिया कुछ ऐसी तू घुट्टी पिला जा*-लोरी
Poonam Matia
त्रिभंगी छंद, वीरों को समर्पित
त्रिभंगी छंद, वीरों को समर्पित
Annapurna gupta
*सो जा मुन्ना निंदिया रानी आई*
*सो जा मुन्ना निंदिया रानी आई*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
कहते हैं तुम्हें ही जीने का सलीका नहीं है,
कहते हैं तुम्हें ही जीने का सलीका नहीं है,
manjula chauhan
डॉ अरूण कुमार शास्त्री
डॉ अरूण कुमार शास्त्री
DR ARUN KUMAR SHASTRI
कह्र   ...
कह्र ...
sushil sarna
"मेरी इतनी सी अभिलाषा है"
राकेश चौरसिया
हिंग्लिश में कविता (भोजपुरी)
हिंग्लिश में कविता (भोजपुरी)
पाण्डेय चिदानन्द "चिद्रूप"
चाहत
चाहत
Bodhisatva kastooriya
ज़माना
ज़माना
अखिलेश 'अखिल'
इस शहर में
इस शहर में
अभिषेक पाण्डेय 'अभि ’
कुछ दर्द कुछ खुशियां
कुछ दर्द कुछ खुशियां
Sunil Maheshwari
मॉर्निंग वॉक
मॉर्निंग वॉक
दीपक नील पदम् { Deepak Kumar Srivastava "Neel Padam" }
हमको भी सलीक़ा है लफ़्ज़ों को बरतने का
हमको भी सलीक़ा है लफ़्ज़ों को बरतने का
Nazir Nazar
3069.*पूर्णिका*
3069.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
शे
शे
*प्रणय*
नारी शक्ति
नारी शक्ति
Rajesh Kumar Kaurav
बादलों की, ओ.. काली..! घटाएं सुनो।
बादलों की, ओ.. काली..! घटाएं सुनो।
पंकज परिंदा
#प्रियवर खोये हो कहाँ
#प्रियवर खोये हो कहाँ
वेदप्रकाश लाम्बा लाम्बा जी
कितना आसान है मां कहलाना,
कितना आसान है मां कहलाना,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
अगर कभी तुम्हारे लिए जंग हो जाए,
अगर कभी तुम्हारे लिए जंग हो जाए,
Jyoti Roshni
अंजान बनते हैं वो यूँ जानबूझकर
अंजान बनते हैं वो यूँ जानबूझकर
VINOD CHAUHAN
डिप्रेशन में आकर अपने जीवन में हार मानने वाले को एक बार इस प
डिप्रेशन में आकर अपने जीवन में हार मानने वाले को एक बार इस प
पूर्वार्थ
भक्त कवि स्वर्गीय श्री रविदेव_रामायणी*
भक्त कवि स्वर्गीय श्री रविदेव_रामायणी*
Ravi Prakash
" दिल "
Dr. Kishan tandon kranti
नारी बिन नर अधूरा🙏
नारी बिन नर अधूरा🙏
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
कब किसी बात का अर्थ कोई,
कब किसी बात का अर्थ कोई,
Ajit Kumar "Karn"
Loading...