– महारावल श्री बप्पा रावल –
– महारावल श्री बप्पा रावल –
गुहिल वंश के संस्थापक,
प्रजा संरक्षण ,देशरक्षण कार्यों के कालभोज बप्पा रावल कहलाए,
मां बायन का भक्त था वो एकलिंग जी का लाल,
जो दुश्मनों के लिए था काल,
वीर शिरोमणी में ऐसा जिसको सब भगवान मानते है,
प्रजा पर अत्याचार हुआ जब मान मौर्य का तब,
उसको दिया हराए,
दुर्ग उससे जीतकर एकलिंग जी के आशीष से सिहासन पर विराजमान हो पाए,
अरबों और सिंधो पर विजय से बप्पा प्रसिद्धि पाए,
खौफ इतना दुश्मनों में की नाम से उनके दुश्मनों की पीढ़ीया काफ जाए,
इनके नाम से पाकिस्तान का एक शहर रावलपिंडी कहलाए,
अपने वंशजों के पैरो से मेवाड़ कभी भी नही निकल न पाए,
ऐसा दिव्य आशीष बप्पा रावल अपने गुरुवर से पाए,
आज भी उनके वंशज मेवाड़ के महाराणा कहलाए,
धन्य है वो वीर महापुरुष ,महामानव आदिपुरुष जो इस जग में बप्पा रावल कहलाए,
धन्य हुई अदनी सी कलम भरत की जो इतने महान, प्रजावत्सल ,
महाप्रराक्रमी गुहिल (गहलोत) सिसोदिया वंश के संस्थापक पर कुछ लिख पाए,
✍️✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान
संपर्क सूत्र -7742016184 –