– महाराणा कुंभा –
– महाराणा कुम्भा –
चितौड़ दुर्ग का आधुनिक निर्माता जो,
32(बत्तीस) दुर्गों का निर्माण जिसने करवाया,
शुरवीर इतना की नाम से दुश्मन था काफता,
युद्ध कला में इतना प्रवीण की अपने जीवनकाल में एक भी युद्ध नही जो हारा,
संगीत प्रेमी ,कला प्रेमी,संगीतकारों कलाकारों का आश्रय दाता जो,
संगीत राज ,संगीत मीमांशा का रचियता कहलाया, संगीत राज नामक रचना जो रच पाया,
जो साहित्य का कीर्ति स्तंभ कहलाया,
वीणा वादन में जो थे पारंगत,
बसंत पुर गांव में जिसने एकलिंगजी के मंदिर का जीर्णोदार कराया,
कुंभलमेर का किला बनाया,
अभिनव भरताचार्य, राणेराय, रावराय,हालगुरू, शैलगुरु, दानगुरू,छापगुरु,गजपति, अश्व पति हिंदू सुरतान परम भागवत जैसे उपाधियों को जिसने पाया,
महारानी मां सौभाग्य देवी ने जिसको जन्म देने का सौभाग्य पाया,
धन्य है वो मां जिसने ऐसा वीर प्रराक्रमी, पुत्र जो पाया, कहता है भरत नमन सदा उस वीर महाराणा कुंभा को,
गहलोत जो अपने कुलवंश को धन्य कर पाया,
लिखकर महाराणा कुंभा पर रचना भरत का भी मन हर्षाया,
धन्य हो गया जीवन गहलोत का जो महाराणा पर कुछ लिख पाया,
✍️✍️✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान
संपर्क सूत्र -77420161840-