महामना फुले बजरिए हाइकु / मुसाफ़िर बैठा
(1)
फुले की बात
सबका शिक्षा पर
हो अधिकार
(2)
आखर ज्ञान
अधिकार अबाध
स्त्री का लायो
(3)
मारी कुल्हाड़ी
मनु सरस्वती की
संस्कृति पर
(4)
लड़कियों को
जोरदार पढ़ाना
नया एजेंडा
(5)
पच न पाए
वे संस्कृति के भीरू
पहरुओं को
(6)
शिक्षा वंचितों
के मुखर साथी,
बिदके जड़
(7)
गुलामगिरी
की वाट लगाई
रचना कर
(8)
जबर योद्धा
लड़ी खरी लड़ाई
मूलनिवासी
(9)
चेतना के
शिरमौर्य पुरुष
मानवाधिकारी
(10)
खोले निमित्त
स्त्री स्कूल अलग
मिसाल भया
(11)
भार्या सावित्री
को शिक्षक बनाया
लिखा पढ़ा के
(12)
अंधविश्वासों
की उधेड़ी बखिया
धर्म जड़े जो
(13)
हाँका डंडे से
विश्वास के सगरे
धर्म धंधों को
(14)
उलीची शक्ति
विवेक भरी पगी
जगाया जग