महाकालेश्वर महादेव मंदिर उज्जैन
आदिकाल से महावन में महाकालेश्वर बैठे हैं
कालों के भी महाकाल,राज राजेश्वर बैठे हैं
ब्रम्हा विष्णु महेश नित्य, आराधना में लीन हैं
तीनों ही हैं दिव्य ज्योति, दिखने में लगते तीन हैं
देव आरती करें निरंतर,दश दिकपाल जहां बैठे हैं
सूर्य चंद्र नवग्रह सब लोकपाल बैठे हैं
सप्त ऋषि और शेष शारदा,सप्त सागर बैठे हैं
मोक्षदायिनी क्षिप्रा तट पर,कोटि तीर्थ बैठे हैं
मातृशक्ति के रूप विविध, शिव ध्यान लगाए बैठे
देव दनुज नर किन्नर सारे, आस लगाए बैठे हैं
महाकाल के महालोक में,सब लोक समाए बैठे हैं
महाकाल लोक के लोकार्पण पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं 🎉🙏
सुरेश कुमार चतुर्वेदी