– मर्यादाए कभी भी पक्षपात नही करती है –
– मर्यादाए कभी भी पक्षपात नही करती है –
अपने अनुज को प्रताड़ित कर राज्य से निष्कासित कर,
अनुज वधु को बलपूर्वक अपनाकर,
किया मर्यादा का अपमान,
फिर प्रभु श्री राम द्वारा बाली वध पर बाली बोला,
प्रभु आपने किस मर्यादा का रखा ध्यान,
मुझे यू चुपके से मारकर आपने कौनसी मर्यादा का रखा मान,
बोले प्रभु श्री राम बाली से,
अपनी अनुज वधु को बलपूर्वक जबरन अपनाया ,
अपने अनुज भ्राता को राज्य से निकाला,
अब तुम आज देते मुझे मर्यादा का ज्ञान,
दूसरी कड़ी महाभारत में भीम दुर्योधन का गदा युद्ध हो,
भीम करे जंघा पर दुर्योधन के प्रहार,
तब बीच में आकर बोले दाऊ भैया(बलरामजी),
जो रहे थे कभी दोनो के गदा परीक्षण गुरु,
देते भीम को बलरामजी मर्यादा व गदा युद्ध नियम का ज्ञान,
तब आकर बोले कान्हा दाऊ भैया,
जब द्रोपदी का चीरहरण हो रहा सभा में थे सब मौन,
अट्टहास करता तब दुर्योधन बोला द्रोपदी को जंघा पर बैठने का ,
एक नारी का चीर हो रहा हरण,
तब कहा गया था मर्यादा का ज्ञान,
आज जब यह भीम प्रतिज्ञा दुर्योधन की जंघा पर करे वार,
तब अचानक आप आकर देते मर्यादा का ज्ञान,
आप बताए दाऊ भैया (बलरामजी)
क्या मर्यादा भी कभी पक्षपात करती है,
✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान
संपर्क -7742016184