मनुष्य जीवन बड़ा अनमोल
इस पृथ्वीलोक के सारे जीवों में
मनुष्य जीवन है बड़ा अनमोल
इसलिए कड़वी बोली कभी नहीं
सबसे हमेशा मीठी बोली ही बोल
अगर जीवन है तो मृत्यु भी है सच
यह बात सब लोगों को है तो पता
अगर अब जान ही लिया तो फिर
सब लोगों पर हमेशा प्रेम तो जता
थोड़ी भी चिंता किसी को कहाॅं है
एक दिन अचानक ही मौत आएगी
सब कुछ तो यहीं पर छूट जाएगा
केवल आत्मा वापस लौट पाएगी
पर अच्छी बात ये है कि भूल से भी
मरने की चिंता हम कभी नहीं करते
इसलिए ऑंखें बंद कर पाप करने से
सपने में भी बिल्कुल हम नहीं डरते
अगर अपनी मृत्यु की बात सोचने में
मनुष्य दिन रात ही पड़ा रह जाएगा
तब तो इस दुनिया का सारा कार्य ही
मानो एकदम शिथिल पड़ा रह जाएगा
इसलिए दुनिया में भयमुक्त अवश्य
ज़िन्दगी की चाह कोई तो करता है
अकारण मृत्यु के भय से रत्ती भर
कभी भी कोई भी नहीं तो डरता है
हमेशा कोशीष यह अवश्य हो कि
अपने हाथों से अच्छा काम हो
मरने से पहले भी और बाद में भी
दुनिया में अपना अच्छा नाम हो