जीव हत्या क्यों?
मनुष्य की हत्या अपराध और पाप है तो जीव हत्या के लिए भी दंड निर्धारित होना चाहिए। सब प्राणी ईश्वर ने बनाए हैं । माना प्राण रक्षा के लिए किसी का वध करना बुरा नहीं है पर ऐसे जीव क्यों मारे जाते हैं जिनसे किसी को कोई खतरा भी नहीं है। अपने भोजन और स्वाद के लिए किसी जीव के प्राण लेने की प्रथा कब समाप्त होगी।इंसान के खाने योग्य बहुत सी चीजें हैं संसार में आखिर इंसान भरपेट होने पर भी जीव हत्या क्यों करता है?
गोदाम्बरी नेगी