मनसीरत जन्मदिवस
****** मनसीरत जन्मदिवस *******
******************************
आया जन्मदिवस बिटिया रानी आज,
जियो हजारों साल दुआ करूँ मैं आज।
नन्हें कदम जब से पड़े हमारे घर द्वार,
निलय में आई खुशियो की खूब बहार।
सूना आंगन रौनक से जगमग हुआ है,
सुखमय हो जीवन दिल से यही दुआ है।
चार वर्ष झट पूरे हुए कब न पता चला,
पांचवा साल दस्तक दे रहा है दर खड़ा।
मीठी बोली में रोचक बातें मन लुभाती,
तितलियों की भांति रहती उड़ती जाती।
पापा को जी जान से ज्यादा हो प्यारी,
मम्मी की हद से ज्यादा हो तुम दुलारी।
नानी की छाती का हो बहता पसीना,
दादू की गोदी में जैसे बहुमूल्य नगीना।
नानू और दादी जो अब स्वर्ग में पधारे,
आसमां से बरसाते रंगबिरंगे फूल न्यारे।
सीने से लगा खूब तुम्हे रहूँ लाड़ लड़ाऊँ,
ज़माने की खुशियाँ तेरी झोली में पाऊँ।
खूब पढ़ो , लिखो जीवन मे आगे बढ़ो,
सफलता की सीढियां सदैव तुम चढ़ो।
परियों की रानी सा हो तुम्हारा जीवन,
गम न छूने पाए कभी तुम्हें आजीवन।
दिल की गहराइयों से करते हैं इबादत,
जन्मदिन तुम्हे हो हृदयतल से मुबारिक।
मनसीरत देता है मनसीरत को दुआएं,
जन्मदिन मिलजुलकर हर साल मनाएं।
******************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)