Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
23 Mar 2020 · 8 min read

मध्यप्रदेश में सिंधिया युग की शुरुआत?

मध्यप्रदेश में सिंधिया युग की शुरुआत?
#पण्डितपीकेतिवारी

मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार का पतन हो चुका है। समीक्षाओं का दौर जारी है। लोग अपने-अपने तरीके से घटनाक्रमों को जोड़कर समीक्षा कर रहे हैं। यह प्रक्रिया हमेशा जरूरी होती है क्योंकि घटनाओं की समीक्षाएं ही भविष्य के लिए सबक होती हैं। अपुन यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया की समीक्षा करने आए हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहले ही हिंट कर दिया था
पहले संकेत दिए थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कांग्रेस का नाम हटा दिया था। उसके बाद अपने लेटर पैड से भी कांग्रेस का नाम और लोगो हटा दिया था। जब मीडिया ने इस बात को नोटिस किया तो मामला हाईलाइट हो गया लेकिन गांधी परिवार और कमलनाथ की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं आया। फाइनली ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक स्टेटमेंट देकर मीडिया में मैटर क्लोज कर दिया।

इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोक नगर में अतिथि शिक्षकों की मांग पर मंच से जवाब देते हुए क्लियर कर दिया था कि सिचुएशन कॉम्प्लिकेटेड हो गई है लेकिन सीएम कमलनाथ ने इसे ना केवल लाइटली लिया बल्कि ऐसा रिप्लाई दिया जो आग में घी डालने वाला था। खुद को कांग्रेसका मिस्टर मैनेजमेंट कहने वाले सीएम कमलनाथ अपनी सरकार का मैनेजमेंट बिगड़ बैठे। उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयानों से बड़ी आपत्ति थी। आग लगाने वाले 3 शब्द बोलकर कमलनाथ को लगा कि उनका काम हो गया है। अब ज्योतिरादित्य सिंधिया कोई बयान नहीं देंगे।

होली के दिन जब ज्योतिरादित्य सिंधिया चुप हुए तो दिग्विजय सिंह और कमलनाथ सहित दिल्ली में बैठा सोनिया गांधी परिवार भी तड़प उठा। 16 विधायकों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ होने के बाद और कमलनाथ द्वारा इस्तीफा देकर फ्लोर टेस्ट से भागने तक, दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी ने भोपाल से लेकर कर्नाटक तक कई नाटक किए। ‘तो उतर जाए’ जैसा तो 2 बयान देकर आग भड़काने वाले कमलनाथ पत्रकारों को बुला बुलाकर इंटरव्यू देते रहे। कमलनाथ जिनके पास जनता के सवालों का जवाब देने के लिए टाइम नहीं था, हर घंटे बयान जारी करते दिखाई दिए। ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तमाम आरोप लगाए लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसी का जवाब नहीं दिया। क्योंकि उनका जवाब बेंगलुरु में था और उन्हें पता था कि उनके किलेबंदी को कोई नहीं तोड़ पाएगा। इसे कहते हैं राजनीति का महाराज होना।

ज्योतिरादित्य सिंधिया को समझ नहीं पाए कमलनाथ
यहां दिग्विजय सिंह की बात नहीं कर सकते क्योंकि दिग्विजय सिंह और उनके पूर्वज ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके पूर्वजों को बहुत अच्छे तरीके से जानते हैं। दिग्विजय सिंह का दुश्मन उनका ओवरकॉन्फिडेंस है जिसने सबसे पहले 2003 में और अब 2020 में कांग्रेस पार्टी को सड़क पर ला दिया लेकिन देशभर के नेताओं को समझा लेने वाले कमलनाथ ज्योतिरादित्य सिंधिया को नहीं समझ पाए। शायद उन्हें लगा कि कांतिलाल भूरिया और जीतू पटवारी की तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अपने फायदे को प्राथमिकता देंगे। कमलनाथ समझ नहीं पाए कि उनके 3 ठीक है शब्दों का जवाब देना ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए जरूरी ही नहीं मजबूरी भी था। यदि वह इससे कुछ भी कम कर दे तो ग्वालियर चंबल की जनता उन्हें सड़क पर ले आती है।

भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई में 22 नए नेताओं का पदार्पण हो गया है। इसी के साथ मध्य प्रदेश की भाजपा में सिंधिया युग की शुरुआत हो गई। इन सभी ने दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा के सामने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और सीधे भाजपा के प्रदेश कार्यालय भोपाल पहुंचे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में विधायक एवं मंत्री पद से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले 22 विधायक दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद भोपाल आ गए। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सभी नए नेताओं का स्वागत किया।

नई दिल्ली में भाजपा के युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश में आने वाले विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के 22 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। उनके साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए सभी विधायकों को भाजपा से टिकट दिया जाएगा। यह सभी अपनी सीटों पर 2018 का विधानसभा चुनाव जीत चुके थे एवं विधायक थे। इनमें से छह कमलनाथ सरकार में मंत्री भी थे।

मध्‍यप्रदेश का मौजूदा राजनीतिक संकट देखने में तो प्रमुख रूप से कांग्रेस की अंतर्कलह लगती है. खासतौर पर ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और दिग्‍विजय सिंह के बीच का टकराव. लेकिन ये टकराव आम नेताओं के बीच की राजनीतिक स्‍पर्धा से कहीं ज्‍यादा है. चंबल से लेकर मालवांचल तक इन दो राजघरानों के टकराव का इतिहास दंतकथाओं में शामिल है. लेकिन, ब्रिटेन के शाही इतिहासकारों ने इन दो राजपरिवारों के बीच की लड़ाई की हर बारीकी को दर्ज किया है. ब्रिटिश इतिहास के उन दो पन्‍नों पर हम इसलिए दोबारा लौट रहे हैं, क्‍योंकि दिग्विजय और ज्‍योतिरादित्‍य ने 200 साल पुराने उस कड़वे अतीत की फिर से याद दिला दी है.

ज्योतिरादित्य और दिग्विजय सिंह के बीच का टकराव केवल राजनितिक नहीं है बल्कि इसमें दोनों परिवार भी एक बहुत बड़ी वजह हैं

ग्‍वालियर से नेशनल हाईवे 3 (आगरा-मुंबई रोड) पर जब हम ग्‍वालियर से इंदौर-उज्‍जैन की ओर बढ़ेंगे, तो ठीक बीच में पड़ेगा राघोगढ़. सिंधिया रियासत का फैलाव ग्‍वालियर से उज्‍जैन तक रहा है. लेकिन इस रियासत के लिए राघोगढ़ की जागीर अतीत में कांटा बन गयी थी. 1677 राघोगढ़ को दिग्विजय सिंह के पुरखे लाल सिंह खिंची ने बसाया. कहा जाता है कि उन्‍हें यहां खुदाई में भगवान विष्‍णु की एक मूर्ति मिली थी, जिसके कारण उन्‍होंने इसे ‘राघव’ के नाम पर राघोगढ़ कहा. वे खुद को 11वीं शताब्‍दी में दिल्‍ली पर शासन करने वाले पृथ्‍वीराज चौहान का वंशज बताते थे. एक बड़े इलाके को अपने अधीन करने के बाद 1705 में राघोगढ़ किला बनवाया गया. पार्वती नदी के किनारे के इस इलाके में बाकी अनाज के अलावा अफीम की खेती भी हो रही थी.

सिंधियाओं का आगमन और राघोगढ़ वालों से टकराव:
औरंगजेब की मौत के बाद मुगलों को खदेड़ते हुए मराठा आगे बढ़ रहे थे. इंदौर में होलकर तो ग्‍वालियर में सिंधियाओं ने अपनी रियासत कायम की. वे आसपास के छोटे-बड़े राजाओं को अपनी रियासत का हिस्‍सा बना रहे थे. लेकिन, राघोगढ़ वालों से उनकी ठन गई. आखिरकार महादजी सिंधिया ने 1780 में दिग्विजय सिंह के पूर्वज राजा बलवंत सिंह और उनके बेटे जय सिंह को कैद कर लिया. अगले 38 सालों तक दोनों राजघरानों में टकराव चलता रहा. 1818 में ठाकुर शेर सिंह ने राघोगढ़ को पूरी तरह बर्बाद कर दिया, ताकि सिंधियाओं के लिए उसकी कोई कीमत न बचे. और यह टकराव बंद हो. इसी साल राजा जय सिंह की मौत हो गई. फिर अंग्रेजों की मध्‍यस्‍थता से ग्‍वालियर रियासत और राघोगढ़ के बीच एक समझौता हुआ. जिसके तहत राघोगढ़ वालों को एक किला और आसपास की जमीन मिली. अंदाजा लगाया गया कि इस संपत्ति से 1.4 लाख रुपये सालाना लगान वसूला जा सकता है. राघोगढ़ वालों को कहा गया कि सालाना 55 हजार रुपये से ज्‍यादा की लगान वसूली हो तो वह रकम ग्‍वालियर दरबार में जमा करनी होगी. और यदि लगान 55 हजार से कम मिले तो ग्‍वालियर रियासत राघोगढ़ की मदद करेगा. इस समझौते के अगले दस साल तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि राघोगढ़ वालों ने ज्‍यादा लगान वसूला हो. आखिर में ग्‍वालियर दरबार का धैर्य जवाब दे गया. और उन्‍होंने राघोगढ़ की दी जाने वाली मदद रोक दी. और उनकी सारी संपत्ति जब्‍त कर ली. 1843 में अंग्रेजों ने फिर एक समझौता करवाया, जिसमें राघोगढ़ को दोबारा ग्‍वालियर रियासत के अधीन लगान वसूलने की छूट दी गई.

ऐतिहासिक परंपराओं ने मध्‍यप्रदेश के इन दो राजघरानों के बीच एक प्रोटोकॉल तय कर दया है. सिंधिया हमेशा महाराज कहलाएंगे, जबकि राघोगढ़ वाले राजा. लेकिन, इन प्रोटोकॉल के बीच क्‍या अतीत की कड़वाहट भुलाई जा सकती है? इसका जवाब इन दो राजपरिवारों के हर व्‍यक्ति के पास संभव है कि अलग-अलग हो.

आइए, आजादी के बाद राघोगढ़ और ग्‍वालियर रियासत के बीच के रिश्‍तों पर नजर डालते हैं. विजयाराजे सिंधिया और उनके बेटे माधवराव सिंधिया ने अपनी राजनीति की शुरुआत तो जनसंघ से की, लेकिन माधवराव ने जल्‍द ही सत्‍ता का रुझान समझ लिया. वे कांग्रेस में शामिल हो गए. माधवराव सिंधिया को कांग्रेस में लाने का श्रेय दिग्विजय सिंह खुद को देते हैं. लेकिन, मध्‍यप्रदेश की राजनीति पर नजर रखने वाले बताते हैं कि 1993 के विधानसभा चुनाव में माधवराव सिंधिया की उम्‍मीदवारी को कमजोर करते हुए दिग्विजय सिंह ने मुख्‍यमंत्री का पद हासिल किया. और दस साल राज्‍य की सत्‍ता पर काबिज रहे. सिंधियाओं की राजनीति हमेशा महाराजा वाली रही, जबकि दिग्विजय सिंह ने सूबे के कई इलाकाई क्षत्रपों को अपने खेमे में मिलाकर अपने आपको प्रदेश का राजा घोषित करवा लिया. माधवराव सिंधिया केंद्र के नेता बनकर रह गए, और उनकी राजनीति मध्‍यप्रदेश में सिर्फ पूर्ववर्ती सिंधिया रियासत तक सीमित रह गई.

माधवराव सिंधिया के निधन के बाद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कांग्रेस में जब अपना राजनीतिक कद बढ़ाया तो दिग्विजय फिर सतर्क हो गए. उन्‍होंने केंद्र में रहते तो ज्‍योतिरादित्‍य पर नजर रखी ही, जब छोटे सिंधिया ने 2018 के विधानसभा चुनाव को लेकर मध्‍यप्रदेश में वापसी की तैयारी की, तो दिग्विजय उनकी हदबंदी में लग गए. कमलनाथ को उन्‍होंने यह विश्‍वास दिला दिया कि उनकी सत्‍ता के लिए सिंधिया खतरा बने रहेंगे. उनकी उतनी ही मांगें मानी जाएं, जितनी कि एक पूर्वज को पेंशन चाहिए. 1818 में राघोगढ़ को ग्‍वालियर रियासत के आगे झुककर एक समझौता करना पड़ा था. उस घटना के दो सौ साल बाद 2018 में दिग्विजय ने सिंधिया को ग्‍वालियर तक सीमित करने का काम कर दिखाया.

कहा जा रहा है कि जब ज्‍योतिरादित्‍य ने कांग्रेस छोड़ने के संकेत दे दिए तो उन्‍हें राज्‍यसभा में भेजने, प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष बनाने जैसी तमाम मांगे मानी जाने लगीं. अब सवाल ये उठता है कि ज्‍योतिरादित्‍य जो चाह रहे थे, यदि उन्‍हें मिल रहा था तो उन्‍होंने कांग्रेस क्‍यों छोड़ी? इसका जवाब राजपरिवारों के स्‍वाभिमान के रूप में मिलता है. सिंधिया यदि कांग्रेस के ऑफर मान भी लेते तो माना जाता कि तमाम अपमानों के उन्‍हें जो कुछ मिला है, वह दिग्विजय सिंह की सहमति से ही मिला है. ज्‍योतिरादित्‍य की बुआ और भाजपा नेता यशोधरा राजे सिंधिया साफ साफ कहती हैं हमारे परिवार के लिए आत्‍मसम्‍मान सबसे बड़ा है. यदि यशोधरा राजे यह कह रही हैं तो समझा जाना चाहिए कि उनके परिवार में सभी को राघोगढ़ के साथ रिश्‍तों का इतिहास अच्‍छी तरह पता होगा. पता नहीं ज्‍योतिरादित्‍य को यह किस किस ने याद दिलाया होगा कि उनके पूर्वज ने राघोगढ़ वालों को कैद किया था, तो वे अब उनकी दया पर कैसे रह सकते हैं?

ग्‍वालियर रियासत और राघोगढ़ के बीच जंग बाकी है
ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने भाजपा ज्‍वाइन करते हुए कांग्रेस के प्रति अपने गहरे असंतोष को व्‍यक्‍त किया है, लेकिन दिग्विजय सिंह के खिलाफ कुछ नहीं कहा. जबकि दूसरी ओर कांग्रेस से ज्‍योतिरादित्‍य के बारे में सिर्फ दिग्विजय ही बोल रहे हैं. दो सौ साल पहले अंग्रेजों ने ग्‍वालियर और राघोगढ़ के बीच मध्‍यस्‍थता की थी. लेकिन, अब राघोगढ़ और ग्‍वालियर के भाजपा है. ज्‍योतिरादित्‍य की तरह भाजपा को भी दिग्विजय के साथ कई हिसाब बराबर करने हैं. लोकसभा में साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर के हाथों दिग्विजय को पराजित करवाना तो इस हिसाब किताब का पहला चरण था. असली लड़ाई तो तब होगी कि जब एक महाराजा और राजा आमने सामने होंगे.

Language: Hindi
Tag: लेख
1 Like · 1 Comment · 276 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
*दिल का आदाब ले जाना*
*दिल का आदाब ले जाना*
sudhir kumar
"सबक"
Dr. Kishan tandon kranti
अक्षर ज्ञानी ही, कट्टर बनता है।
अक्षर ज्ञानी ही, कट्टर बनता है।
नेताम आर सी
I hope one day the clouds will be gone, and the bright sun will rise.
I hope one day the clouds will be gone, and the bright sun will rise.
Manisha Manjari
नव्य द्वीप का रहने वाला
नव्य द्वीप का रहने वाला
Dr. Ramesh Kumar Nirmesh
माँ वीणा वरदायिनी, बनकर चंचल भोर ।
माँ वीणा वरदायिनी, बनकर चंचल भोर ।
जगदीश शर्मा सहज
पर्यावरण
पर्यावरण
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
बह्र-2122 1212 22 फ़ाइलातुन मुफ़ाइलुन फ़ैलुन काफ़िया -ऐ रदीफ़ -हैं
बह्र-2122 1212 22 फ़ाइलातुन मुफ़ाइलुन फ़ैलुन काफ़िया -ऐ रदीफ़ -हैं
Neelam Sharma
अतीत के पन्ने (कविता)
अतीत के पन्ने (कविता)
Monika Yadav (Rachina)
प्रेरणा और पराक्रम
प्रेरणा और पराक्रम
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
*रात से दोस्ती* ( 9 of 25)
*रात से दोस्ती* ( 9 of 25)
Kshma Urmila
आन-बान-शान हमारी हिंदी भाषा
आन-बान-शान हमारी हिंदी भाषा
Raju Gajbhiye
गुरु...! गूगल दोनों खड़े, काके लागूं पाय....!
गुरु...! गूगल दोनों खड़े, काके लागूं पाय....!
VEDANTA PATEL
पति मेरा मेरी जिंदगी का हमसफ़र है
पति मेरा मेरी जिंदगी का हमसफ़र है
VINOD CHAUHAN
सजा दे ना आंगन फूल से रे माली
सजा दे ना आंगन फूल से रे माली
Basant Bhagawan Roy
इस दुनिया में सिर्फ मोबाइल को ही पता होता है उसका मालिक का क
इस दुनिया में सिर्फ मोबाइल को ही पता होता है उसका मालिक का क
Ranjeet kumar patre
क्या सत्य है ?
क्या सत्य है ?
Buddha Prakash
यदि चाहो मधुरस रिश्तों में
यदि चाहो मधुरस रिश्तों में
संजीव शुक्ल 'सचिन'
-Relationships require effort.
-Relationships require effort.
पूर्वार्थ
जबकि तड़पता हूँ मैं रातभर
जबकि तड़पता हूँ मैं रातभर
gurudeenverma198
आज़ादी!
आज़ादी!
पाण्डेय चिदानन्द "चिद्रूप"
जीता जग सारा मैंने
जीता जग सारा मैंने
Suryakant Dwivedi
3678.💐 *पूर्णिका* 💐
3678.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
दाग
दाग
Neeraj Agarwal
कुछ असली कुछ नकली
कुछ असली कुछ नकली
Sanjay ' शून्य'
*
*"माँ कात्यायनी'*
Shashi kala vyas
तेरी मौजूदगी में तेरी दुनिया कौन देखेगा
तेरी मौजूदगी में तेरी दुनिया कौन देखेगा
Rituraj shivem verma
रमेशराज के शिक्षाप्रद बालगीत
रमेशराज के शिक्षाप्रद बालगीत
कवि रमेशराज
मैं हूं ना
मैं हूं ना
Sunil Maheshwari
జయ శ్రీ రామ...
జయ శ్రీ రామ...
डॉ गुंडाल विजय कुमार 'विजय'
Loading...