मदहोश
तेरी यादें मुझे मदहोश सी कर गई
दिल मे एक मीठी खनक सी कर गई
फूलों की खुशबू से,तितली दीवानी हुई
भवरें पर तो देखो जैसे मदहोशी छा गई।
अपनी सभ्यता आज खोती सी चली गई
पश्चिमी सभ्यता की बस मदहोशी छा गई
फैशन की आड़ में आज सभ्यता चली गई
अधनंगी आज लज्जा की मदहोशी छा गई।
पिता आज डैड और माँ मॉम हो गई
आज सब पाश्चात्य सभ्यता के दीवाने हो
नमस्ते अब चली और हाय हो गई
बाय बाय में दुनिया मदहोश हो गई।
करके मन मुताबिक सॉरी बोल गए
हैवानियत में अब सब मदहोश हो गए
बर्द्धाश्रम भेज अपनो को खुश हो गए
कलयुग में बच्चे सारे मदहोश हो गए।
पत्नी भी आफिस जाकर कमाने लग गई
पति के सर चढ़कर लालच में मदहोश हो गई
पाश्चात्य संस्कृति की छाप जो पड़ गई
युवा पीढ़ी हमारी नशे में मदहोश हो गई।